
जब कदम थक जाते हैं, तो हौसला
साथ देता है, जब सब मुँह फेर लेते
हैं, तो खुदा साथ देता है

उसूलों पे जहाँ आँच आये वहां
टकराना ज़रूरी है, जो ज़िन्दा हों तो
फिर ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है

आँखों में जीत के सपने हैं, ऐसा
लगता है अब जिंदगी के हर पल
अपने हैं

सपने देखो और उन्हें पूरा करो, आँखों में
उम्मीद के ख़्वाब भरो उपनी मंजिल खुद
तय करो, इस बेदर्द दुनिया से मत डरो

मंजिल चाहे कितनी भी उंची क्यो ना हो
दोस्तो! रास्ते हमेशा पेरो के नीचे होते हे

स्वभाव रखना है तो उस दीपक की तरह रखो
जो बादशाह के महल में भी उतनी रौशनी देता
है जितनी किसी गरीब की झोंपड़ी में।

जिंदगी गुजारने के दो तरीके है, जो पसंद
है इसे हासिल करलो या जो हासिल है
इसे पसंद करलो

उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़ें,
लेकिन उतना ही जहाँ से जमीनसाफ़ दिखाई देती हो।

जीतो ऐसे , जैसे कि तुम्हे इसकी
आदत हो, हारो ऐसे जैसे कि आनंद
उठाने के लिए एक बदलाव किया हो.